World Cup 2019 WI vs AFG: Chris Gayle out for 7 in his final World Cup match | वनइंडिया हिंदी

2019-07-04 11

Chris Gayle out for 7 in his final World Cup, Fullish ball outside the off stump, Gayle has a go at it, and nicks it behind. He has to depart, for one final time in a World Cup. The crowd applauds, he raises his bat as he trudges off the ground. Not an entirely memorable campaign, but a memorable career, by all means.

दोनों टीमें आज वर्ल्ड कप का अपना आखिरी मुकाबला खेल रही थी, रेस से बाहर हो चुकी दोनों टीमें जीत के साथ वर्ल्ड कप से विदा लेना चाहेंगी, वर्ल्ड कप के अपने आखिरी मुकाबले में विंडीज ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किया था, पहले बल्लेबाजी करने उतरे क्रिस गेल सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए , वर्ल्ड कप में अपने आखिरी मैच में रहे गेल इस मैच में भी फेल रहे।

#WorldCup2019 #WIvsAFG #ChrisGayle #DawlatZadran